शनिवार, 22 जुलाई 2023

 प्रेस नोट थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ

मैसर्स ग्लोबल इन्टरप्राईसिस,तारापुरी से गनमेटल चोरी का खुलासा ,चोरी के गनमेटल पार्ट्स सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुशार चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नवाब उर्फ नेपाली पुत्र फारुख निवासी शौकीन गार्डन मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को आज दिनांक 22.07.2023 को थाना पुलिस द्वारा चार खम्भा समर गार्डन से गनमेटल के दो तैयार पार्ट्स सफेद व पीली धातु सहित गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 10/11.07.23 की रात मैसर्स ग्लोबल इन्टरप्राईसिस स्थित खसरा नं0 2873 तारापुरी लिसाडी रोड नियर एएसएस पब्लिक स्कूल मेरठ से गनमेटल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादी अलाउद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन निवासी शौकत कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 438/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसमें अभियुक्त नवाब उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया है । अभियुक्त नवाब के कब्जे से गनमेटल के दो तैयार पार्ट्स सफेद व पीली धातु से बरामदगी के आधार पर अभियुक्त नवाब के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. नवाब उर्फ नेपाली पुत्र फारुख निवासी शौकीन गार्डन मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ

 


अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 438/2023 धारा 380/411 भादवि 


बरामद माल

 1. गनमेटल के दो तैयार पार्ट्स सफेद व पीली धातु



गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह

2.है0का0 58 पंकज कुमार

3.का0 1877 अतुल कुमार


 Good night