डाक्टर की गिरफ्तारी को लेकर टीपीनगर के लोगों ने किया एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन
टीपी नगर पुलिस पर लगाया आरोपियों से मिलीभगत का आरोप, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मेरठ । टीपी नगर से काफी संख्या में आए लोगों ने एसएसपी आफिस पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने टीपी नगर पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी आफिस के सामने सड़क पर लेट गए। मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन ने माइक से भीड़ को संभाला। एसएसपी ने टीपी नगर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। जिसके चलते भीड़ का गुस्सा शांत हुआ।
टीपी नगर थाना क्षेत्र से प्रकाशक चेतन गर्ग अपने परिजनों के साथ सोमवार एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि पिछले 27 अप्रैल की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने उनके घर में घुसकर उन्हें उठाया और गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। परिवार के पूछने के बाद भी पुलिस की वर्दी और सिविल में आए लोगों ने परिवार केा कुछ नहीं बताया। उनके पीछे स्कूटी से उनकी पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित चल दिए। लोहिया नगर के पास उनकी स्कूटीर कैंटर से टकराई। सड़क दुघर्टना में मोहित, चित्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बुलंदशहर के डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दो महीने बीत चुके है पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
नहीं हुई सुनवाई
उन्होंने आरोप लगाया कि दो महीने बाद भी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतन गर्ग ने कहा कि डाक्टर से उनकी रंजिश चल रही है। उसके कारण हमारे परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो चुकी है। शिकायत के बाद भी पुलिस इसमें एक्शन नहीं ले रही। पुलिस भी उनके इशारों पर चल रही है।
एसएसपी दफ्तर के बाहर लेटे परिजन
परिवार के साथ जैन समाज के तमाम लोग भी पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और हत्यारे डॉ. को फांसी देने की मांग उठाई। पुलिस से भी झड़प हो गई। परिवार के लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर ही पेट्रोल मंगाकर मरने की धमकी देने लगे। वहीं जमीन पर लेट गए । सीओ कोतवाली ने उन्हें आश्वासन देकर मामला शांत कराया।