बाइक टकराने पर अधिवक्ताओं ने युवक की जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
मेरठ । कमिश्नरी चौराहे पर अधिवक्ताओं से एक बाइक टकराई गई। गुस्से में आए अधिवक्ताओं ने बाइक सवार को सड़क पर गिरा दिया। उसकी बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। युवक की पिटाई होते देख आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया।
बताया गया कि शुक्रवार दोपहर काफी संख्या में अधिवक्ता कमिश्नरी चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार अधिवक्ताओं से टकरा गया। अधिवक्ताओं ने बाइक सवार को पकड़ लिया। उसकी गिरेबान पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। गाली गलौच करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। आसपास के लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अधिवक्ताओं के चुंगल से छुड़ाया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन का कहना है कि युवक ने अज्ञात में अधिवक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है। वीडियो के आधार पर अधिवक्ताओं की शिनाख्त करके कार्रवाई की जाएगी।