गोरक्षक आसिफ भारती के भाई ने की गनर की मांग
- आसिफ भारती हत्याकांड में नामजद हत्यारोपी दे रहे है समझौता न करने पर धमकी
- एसएसपी से मिलकर की सुरक्षा की मांग, ब्रहमपुरी पुलिस नहीं कर रही है सुनवाई
मेरठ । गोरक्षक आसिफ भारती की हत्या के बाद उसके तीसरे भाई इमरान भारती को भी हत्यारोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। जिससे चलते उसके परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की।
सोमवार दोपहर इमरान भारती अपने परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करते हुए एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8 जुलाई को उनके पड़ोस में रहने वाले गौकशों ने उनके बड़े भाई गौ रक्षक आसिफ भारती को बीच सड़क पर घर के पास पिस्टल से गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जिसमें सात लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने कई दिन बीतने के बाद भी अभी सिर्फ 4 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। उनके परिवार व उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।