शनिवार, 22 जुलाई 2023

 मा0 चैयरमैन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग, नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की गयी बैठक

मेरठ ।

आज मा0 न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, चैयरमैन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग, नई दिल्ली द्वारा जनपद मेरठ में भ्रमण के दौरान अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक जिला पंचायत सभागार, कलैक्ट्रेट, मेरठ में की। बैठक में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के सम्बन्ध में मा0 अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया तथा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इण्टर कॉलेजों तथा डिग्री कॉलेजों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। 


सरदार सरबजीत कपूर द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों नियुक्त के अधिकार को बहाल करने का अनुरोध मा0 न्यायमूर्ति से किया तथा बैठक में उपस्थिति श्री मुजाहिद प्रधानाचार्य नैशनल इण्टर कॉलिज लालकुर्ती अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के अनुदान तथा आय के स्त्रोत के सम्बन्ध में मा0 अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया।


तदोपरान्त मा0 अध्यक्ष महोदय श्री नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा अल्पसंख्यकों को संविधान में दिये गये अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया तथा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को आयोग द्वारा क्या-क्या अधिकार दिये जा सकते है, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आजम द्वारा किया गया। 


बैठक में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा मेरठ, जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित श्री सरबजीत कपूर, श्री बिन्ते, मौलाना शम्श कादरी एवं डा0 आर0 पी सिंह आदि के साथ-साथ अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

 Good night