रविवार, 30 जुलाई 2023

 - मध्यप्रदेश व पटना के साइबर हैकरों ने दिया एक हजार का लालच देकर घटना को अंजाम 

-  वीडियो पर क्लिक करने पर दिया था 6 हजार प्रतिदिन कमाने का लालच 

मेरठ । मध्यप्रदेश व पटरा के साइबर हैकरों ने एक शास्त्री नगर के छात्र से यू- टयूब की वीडियो पर लाइक करने के बहाने से पैसा कमाने का लालच लेकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। छात्र ने सारे मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने नौचंदी थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी थाने में चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर नौचंदी सुबौध सक्सैना का कहना है कि मामला दर्ज करके साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया है। 

 शास्त्री नगर डी- ब्लाक 376 में छात्र अंकित कुमार चौहान  अपने परिवार के साथ रहते है। 29   जुलाई शाम सात बजे करीब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि उनकी कंपनी यू- टयूब वीडियो पर विजिबिलिटी बढ़ाने का कार्य करती है। वह अपने सह कर्मचारी को हर वीडियो के क्लिक, लाइक व फालो करने के रुपये देते है। वह उनके झांसे में आ गए। इसके बाद साइबर हैकरों ने तीन यू- टयूब वीडियो के द्वारा लाइक करके स्क्रीन शाट भेजा। उन्होंने कहा कि तीन वीडियो के 150 रुपये मिलेंगे। वह एक दिन में ही छह हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते है। इसके बाद उसे विश्वास में लेने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उसके एकाउंट में साइबर हैकरों ने एक हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर रुपये कमाने है तो उन्हें पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद उन्होंने साइबर हैकरों के एकाउंट में 5 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद फिर से 30 हजार रुपये मांगे, इसके बाद वह उसके फंदे में चढ़ गए। लाइक के चक्कर में छात्र अंकित चौहान ने उनके खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। नौचंदी थाने में अभिषेक गुप्ता निवासी मध्यप्रदेश, इन्फो सोल्यूशन एंड रोज चौहान हरियाणा, प्रभात कुमार जैसवाल पटना समेत चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। 

यह है साइबर क्राइम से बचने के उपाय 

- किसी अनजान काल पर अपने मोबाइल से आने वाले नंबर का ओटीपी न बताए। 

- किसी अनजान लिंक को ओपन न करें। 

- अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न बताए

- अनजान कालों से दूर रहे 

-एटीएम में पिन नंबर डालते समय सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने अपना पिन नंबर एटीएम में न डालें। 

- मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। 

------------------------------------------------------

सावधानी ही बचाव है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते व एटीएम का नंबर नं बताए। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक व ईमल का पासवर्ड भी मजबूत रखे। बार बार उसे बदलते रहें। इसके साथ साइबर ठगी होने पर तुरंत ही साइबर सेल में सूचना दें। 

एसपी क्राइम अनित कुमार

 Good night