। एसएसपी आफिस पर एक प्रेमी युगल की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस प्रेमी युगल को सुरक्षा में लेकर थाने लाई। इंचौली थाने के एसओ सूर्यदीप विश्नोई का कहना है कि युवती के मंगलवार को कोर्ट में बयान नोट कराए जाएगें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार सुबह इंचौली से एक प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसएसपी आफिस पहुंचा। इसी दौरान वहां पर मौजूद युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा के लड़के ने उसे बहला फुसलाकर उससे जबरन कोर्ट मैरिज कर ली है। जबकि उन्होंने उसके अपहरण की रिपोर्ट इंचौली थाने में दर्ज करा रखी है। उन्होंने मांग की है कि युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। कुछ ही देर में इंचौली पुलिस एसएसपी आफिस पहुंची। प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने लाई।
मामा से चल रही है रंजिश
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा से उनकी रंजिश चल रही है। पहले भी वह अपने मामा के परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके है। अब उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया है।
रिश्तेदारी से किया है अपहरण
युवती के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 24 जुलाई को रिश्तेदारी में गणेशपुरी गई थी। वहां से उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया। इंचौली में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।