मारपीट व आगजनी करने वाले 04 गिरफ्तार
Meerut . लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.फरदीन पुत्र शादाब निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ 2.रियाजुल पुत्र सनब्बर निवासी 60 फुटा अब्दुल्ला रोड बदरपुर वाले के पास अक्सा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ 3.शादाब पुत्र स्व0 शहीद अहमद निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ 4.शादान पुत्र अनीस निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को आज दिनांक 22.07.2023 को थाना पुलिस द्वारा पोदीना के खेत समर गार्डन से गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 19.07.2023 को वादिया के निवास शौकीन गार्डन के बराबर में जिलानी गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ के घर में घुसकर मारपीट करते हुए आगजनी की घटना कारित की थी जिसमें वादिया मुकदमा के घर का काफी सामान जल गया इस सम्बन्ध में वादिया द्वारा दिनांक 20.07.2023 को दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 435/2023 धारा 452/354/323/504/506/436/427/34 भादवि पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.फरदीन पुत्र शादाब निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ 2.रियाजुल पुत्र सनब्बर निवासी 60 फुटा अब्दुल्ला रोड बदरपुर वाले के पास अक्सा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ
3.शादाब पुत्र स्व0 शहीद अहमद निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ
4.शादान पुत्र अनीस निवासी सुहैल गार्डन निकट आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ
अभियुक्तगण रियाजुल,शादाब व शादान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 435/2023 धारा 452/354/323/504/506/436/427/34 भादवि
अभियुक्त फरदीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 58/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
2. मु0अ0सं0 84/23 धारा 379/411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ
3.मु0अ0सं0 46/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ
4.मु0अ0सं0 304/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ
5. मु0अ0सं0 435/2023 धारा 452/354/323/504/506/436/427/34 भादवि
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1.उ0नि0 श्री राहुल कुमार
2.है0का0 1622 दानवीर सिंह
3.है0का0 346 विजय प्रताप सिंह
4.है0का0 1118 अमित कुमार
5.है0का0 1340 उमेश भाटी
6.का0 2390 सिद्धान्त कुमार