जिला सूचना अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किया गया वृ़क्षारोपण
मेरठ
शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के अंतर्गत जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार एवं कर्मचारियो द्वारा मंगल पाण्डे नगर स्थित प्रेस भवन परिसर में तथा अन्य स्थानो पर पौधारोपण किया गया। उन्होने कार्यालय के कर्मचारियो से आम नागरिको को भी वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि हम प्रकृति से जितना प्राप्त कर रहे है, उसकी पूर्ति करना एवं उसको सतत् बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। जब हम अपनी धरा को हरा-भरा रखेंगे तभी हम भावी पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित कर पायेंगे। इस अवसर पर आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की गयी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी मुशाहिद अली, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक इरफान अली सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।