शनिवार, 22 जुलाई 2023

 लालकुर्ती स्थित सेंन्ट फ्रासिंस स्कूल में गायन प्रतियोगिता, कैरम बोर्ड टूनामेंट का किया गया आयोजन


मेरठ। वर्ष 1974 से स्थापित प्रतिष्ठित इंगलिश मीडियम लालकुर्ती स्थित सेंन्ट फ्रासिंस स्कूल में प्रधानाचार्य अर्नोल्ड इविन फ्रासिंस के कुशल नेतृत्व एवम् देखरेख में गायन प्रतियोगिता (सिगिंग  काम्पीटशन ), कैरम बोर्ड टूनामेंट का आयोजन किया गया जिसमे  जिसमें ग्रुप ए में कक्षा प्रथम और द्वितीय ने स्कूल के छात्र-छात्रओ ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। ग्रुप बी में कक्षा तृतीय,चतुर्थ,पांचवी कक्षा के स्कूल के छात्र-छात्रओ ने कैरम बोर्ड टूनामेंट में भाग लिया। जिसमें विजेता एवम् उपविजेता छात्र-छात्रओ को पुरूस्कार/ट्रॉफी/मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैरम बोर्ड टूनामेंट में विजेता पांचवी कक्षा के अयान और उपविजेता प्रियांश रहे।  विजेता/उपविजेेता को स्कूल की कक्षा की शिक्षिका द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया कैरम बोर्ड प्रतियोगिता अयान,प्रियांश, असद,गुलाम शाबिद, तालीम, हर्ष, आदि ने भाग लिया। वही ग्रुप ए के छात्र-छात्रओ को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  स्कूल के प्रधानाचार्य अर्नोल्ड इविन फ्रासिंस ने छात्र-छात्रओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये प्रशंसा की। इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओ व प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। वही बताया जाता है कि समय-समय पर छात्र-छात्रओ के मानसिक एवम् शारीरिक विकास के लिये स्कूल प्रबंधक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगित,कैरम बोर्ड प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, व्यायाम प्रतियोगिता, ड्रेस प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे स्कूल के छात्र-छात्रओ को प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहन किया जाता है।



 Good night