मेरठ। नानक चंद शिक्षा सदन तिलक रोड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक अमित शर्मा द्वारा किया गया । स्कूल के छोटे बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसको उपस्थित सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे । स्कूल की प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों में राष्ट्र भावना को जागृत करने पर बल दिया। साथ ही टीचरों को भी बच्चों में विशेष रूप से राष्ट्रीय एकता, भाईचारा , सद्भावना ,व एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर नानकचंद ट्रस्ट द्वारा सभी बच्चों को गर्म जर्सी का भी वितरण किया गया इस स्कूल में अधिकांश छात्राएं निम्न वर्ग से होते हैं। जिनके पास में गर्म कपड़े आदि का अभाव होता है । ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों को जड़ों में गर्म कपड़े दिए जाते हैं, ताकि वह लोग ठंड से बच सकें।
इस अवसर पर ओम बाला, अनिता रानी, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।