शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

 मेरठ।  नानक चंद शिक्षा सदन तिलक रोड पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण स्कूल के प्रबंधक  अमित शर्मा द्वारा किया गया । स्कूल के छोटे बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसको उपस्थित सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक  राजेंद्र शर्मा  उपस्थित रहे ।  स्कूल की प्रधानाचार्य  रीना शर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों में राष्ट्र भावना को जागृत करने पर बल दिया। साथ ही टीचरों को भी बच्चों में विशेष रूप से राष्ट्रीय एकता, भाईचारा , सद्भावना ,व एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर नानकचंद ट्रस्ट द्वारा सभी बच्चों को गर्म जर्सी का भी वितरण किया गया इस स्कूल में अधिकांश छात्राएं निम्न वर्ग से होते हैं। जिनके पास में गर्म कपड़े आदि का अभाव होता है । ट्रस्ट की ओर से इन बच्चों को जड़ों में गर्म कपड़े दिए जाते हैं, ताकि वह लोग ठंड से बच सकें।

इस अवसर पर ओम बाला, अनिता रानी, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस मनाया

 मेरठ। बलवंत नगर वेलफेयर आवासीय सोसाइटी मे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश चंद्रा ने ध्वजारोहण किया ।  गणतंत्र दिवस समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब निर्देशक आयुष गोयल  पीयूष गोयल को सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल कक्कड़ ओर सचिव अनुपम शर्मा ने पटका पहना कर सम्मानित किया समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गोयल ने आयुष गोयल व पीयूष गोयल के कार्यों की  सरहाना की। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार अग्रवाल ने किया     इस अवसर पर सुभाष गोयल,सुधांशु सिंघल , सुधीर प्रकाश, महिपाल सिंह ,अनिल शर्मा, हरिओम सिंघल, मुकेश सिंघल, उदय सूरी, रमेश कुमार, कमल गुप्ता आदि रहे

सोमवार, 31 जुलाई 2023

 । एसएसपी आफिस पर एक प्रेमी युगल की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके चलते वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची इंचौली पुलिस प्रेमी युगल को सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  इंचौली थाने के एसओ सूर्यदीप विश्नोई का कहना है कि युवती के मंगलवार को कोर्ट में बयान नोट कराए जाएगें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार सुबह इंचौली से एक प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए एसएसपी आफिस पहुंचा। इसी दौरान वहां पर मौजूद युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा के लड़के ने उसे बहला फुसलाकर उससे जबरन कोर्ट मैरिज कर ली है। जबकि उन्होंने उसके अपहरण की रिपोर्ट इंचौली थाने में दर्ज करा रखी है। उन्होंने मांग की है कि युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। कुछ ही देर में इंचौली पुलिस एसएसपी आफिस पहुंची। प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने लाई।  

मामा से चल रही है रंजिश 

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के मामा से उनकी रंजिश चल रही है। पहले भी वह अपने मामा के परिजनों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके है। अब उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया है।  

रिश्तेदारी से किया है अपहरण 

युवती के परिजनों ने बताया कि वह पिछले 24 जुलाई को  रिश्तेदारी में गणेशपुरी गई थी। वहां से उसके मामा के लड़के ने उसका अपहरण कर लिया। इंचौली में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।

रविवार, 30 जुलाई 2023

 - मध्यप्रदेश व पटना के साइबर हैकरों ने दिया एक हजार का लालच देकर घटना को अंजाम 

-  वीडियो पर क्लिक करने पर दिया था 6 हजार प्रतिदिन कमाने का लालच 

मेरठ । मध्यप्रदेश व पटरा के साइबर हैकरों ने एक शास्त्री नगर के छात्र से यू- टयूब की वीडियो पर लाइक करने के बहाने से पैसा कमाने का लालच लेकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। छात्र ने सारे मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने नौचंदी थाने में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी थाने में चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर नौचंदी सुबौध सक्सैना का कहना है कि मामला दर्ज करके साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया है। 

 शास्त्री नगर डी- ब्लाक 376 में छात्र अंकित कुमार चौहान  अपने परिवार के साथ रहते है। 29   जुलाई शाम सात बजे करीब उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में बताया गया कि उनकी कंपनी यू- टयूब वीडियो पर विजिबिलिटी बढ़ाने का कार्य करती है। वह अपने सह कर्मचारी को हर वीडियो के क्लिक, लाइक व फालो करने के रुपये देते है। वह उनके झांसे में आ गए। इसके बाद साइबर हैकरों ने तीन यू- टयूब वीडियो के द्वारा लाइक करके स्क्रीन शाट भेजा। उन्होंने कहा कि तीन वीडियो के 150 रुपये मिलेंगे। वह एक दिन में ही छह हजार रुपये प्रतिदिन कमा सकते है। इसके बाद उसे विश्वास में लेने के लिए एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया। इसके बाद उसके एकाउंट में साइबर हैकरों ने एक हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर रुपये कमाने है तो उन्हें पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद उन्होंने साइबर हैकरों के एकाउंट में 5 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद फिर से 30 हजार रुपये मांगे, इसके बाद वह उसके फंदे में चढ़ गए। लाइक के चक्कर में छात्र अंकित चौहान ने उनके खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद वह समझ गए कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। नौचंदी थाने में अभिषेक गुप्ता निवासी मध्यप्रदेश, इन्फो सोल्यूशन एंड रोज चौहान हरियाणा, प्रभात कुमार जैसवाल पटना समेत चार लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया। 

यह है साइबर क्राइम से बचने के उपाय 

- किसी अनजान काल पर अपने मोबाइल से आने वाले नंबर का ओटीपी न बताए। 

- किसी अनजान लिंक को ओपन न करें। 

- अपना एटीएम पिन नंबर किसी को न बताए

- अनजान कालों से दूर रहे 

-एटीएम में पिन नंबर डालते समय सावधानी बरतें। किसी भी अनजान व्यक्ति के सामने अपना पिन नंबर एटीएम में न डालें। 

- मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। 

------------------------------------------------------

सावधानी ही बचाव है। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते व एटीएम का नंबर नं बताए। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक व ईमल का पासवर्ड भी मजबूत रखे। बार बार उसे बदलते रहें। इसके साथ साइबर ठगी होने पर तुरंत ही साइबर सेल में सूचना दें। 

एसपी क्राइम अनित कुमार

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

 *प्रेस नोट थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।*

*थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।*

         अवगत कराना है कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 231/2023 धारा-380,457,34 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263, सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

भूपेन्द्र सिंह उर्फ सागर पुत्र राकेश कुमार उर्फ मिन्टू निवासी म0नं0-263 सोफीपुर मस्जिद के सामने वाली गली थाना पल्लवपुरम मेरठ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-* 

1. मु0अ0सं0 156/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

2. मु0अ0सं0 180/2017 धारा 380,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

3. मु0अ0सं0 187/2017 धारा 380,411,454 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

4. मु0अ0सं0 188/2017 धारा 380,411,457 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

5. मु0अ0सं0 123/2019 धारा 147,148,308,323,325,452,504,506 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ।

6. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 457,380,34 भादवि थाना सिविल लाईन मेरठ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 श्री कुमार पवन थाना सिविल लाईन मेरठ।

2. का0 3189 सूर्यप्रकाश थाना सिविल लाईन मेरठ।

3. का0 3193 हरेन्द्र सिंह थाना सिविल लाईन मेरठ।

 *सराहनीय कार्य जनपद मेरठ, दिनांक 28.07.2023*

*थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद।*

                 अवगत कराना है कि थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अभियुक्त राहुल पुत्र जय सिंह निवासी मौहल्ला जयभीमनगर थाना भावनपुर मेरठ को मुखबिर की सूचना पर गढ रोड़ काली नदी के पास स्थित ईदगाह से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा  कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 226/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

राहुल पुत्र जय सिंह निवासी मौहल्ला जयभीमनगर थाना भावनपुर मेरठ।

*बरामदगी का विवरणः-*

01 तंमचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।

*अपराधिक इतिहासः-*

मु0अ0स0 226/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ। 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1.  प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह थाना भावनपुर मेरठ।

2.  उ0नि0 अभय यादव थाना भावनपुर मेरठ।

3.  है०का 1472 प्रताप थाना भावनपुर मेरठ।

4.  का0 2634 मानवेन्द्र थाना भावनपुर मेरठ।

 *-ःप्रेस विज्ञप्ति रूट डायवर्जनः-*

               अवगत कराना है कि दिनांक 29.07.2023 को मोर्हरम त्यौहार के अवसर पर विभिन्न स्थानों से निकाले जाने वाले जुलूसों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनायें रखने हेतु दिनांक 29.07.2023 को समय दोपहर 11.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक दिल्ली रोड़ पर बागपत स्टैण्ड तिराहें से बेगमपुल, जीरोमाईल के बीच समस्त भारी वाहनों को निम्नानुसार डायर्वट किया जायेगा। आवश्यकतानुसार हल्के वाहनों को भी विभिन्न जुलूसों की स्थिति को देखते हुए जुलूस मार्ग को छोड़कर अन्य मार्गो पर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

दिल्ली व बागपत की ओर से आने वाली रोड़वेज बसें जिनको भैसाली बस अडडे पर आना है उन्हे परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से दायें मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहें से रजबन पैट्रोलपम्प से लाल क्वाटर मोड़, नैनसी चौराहा, ओघडनाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोड़वेज की बसें भी जादूगर चौराहे से दाहिने मुड़कर सैन्ट जोन्स स्कूल के सामने से रजवन पैट्रोल पम्प से लाल क्वार्टर मोड़ नैनसी चौराहा, ओघड़नाथ मन्दिर, बालाजी मन्दिर मोड़ से वेस्ट एण्ड रोड़ होकर गुरू तेग बहादुर से बायें मुड़कर जली कोठी होते हुए भैसाली रोड़वेज बस स्टैण्ड आ सकती है। वापसी मे दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसें इसी मार्ग से वापस जा सकेगी।

बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गाजियाबाद व दिल्ली जाना है ऐसे भारी वाहन कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी, एल-ब्लॉक से बायें मुड़कर व बिजली बम्बा चौकी से दाहिनें मुड़कर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगी।

मुजफ्फरनगर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे गढ़ मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है ऐसे वाहन जीरोमाईल चौराहे से कमिश्नर आवास  चौराहा, जेलचुंगी होकर यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहे से गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जा सकेगें।

दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हे हापुड रोड़, गढ़ रोड़ व मवाना रोड़ जाना है वह परतापुर बाईपास तिराहें से दैनिक जागरण चौक (शोप्रिक्स मॉल) से बिजली बम्बा बाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

*नोटः- दिनांक 29.07.2023 को रात्रि 10.00 बजे खुलने वाली नो एन्ट्री रात्रि 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।*

 Good night