शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

 फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किया आग पर काबू, आग लगने से मंडी में मच गई अफरा तफरी 

मेरठ । दिल्ली रोड नवीन मंडी पुलिस चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग कई वाहनों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में पुलिस चौकी के पास खड़े बीस से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीएफओ  संतोष राय का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। मंडी चौकी के सामने लावारिस हालत में खड़ी छह कारें व एक ट्रक में आग लगी थी।  छानबीन में निकल कर आया है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। 

बताया गया कि दिल्ली रोड नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी के पास मंडी पुलिस चौकी बनी हुई है। चौकी के सामने व पीछे दस से पंद्रह अज्ञात वाहन बाहर खड़े हुए थे। जिसमें दो पहिया व चौपहिया वाहन भी शामिल थे। शुक्रवार शाम साढे सात बजे करीब चौकी के सामने खड़े एक ट्रक में रखे सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई। आसपास के मंडी व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कडी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। सीएसओ संतोष राय का कहना है कि आग एक ट्रक में लगी थी। आग लगने से छह कारें व एक ट्रक जल गया है। 

----------------------------------------------

कुछ ही सैंकेड में खाली हुई पुलिस चौकी 

मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहनों में आग लगने से पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।  


----------------------------------------------

नवीन मंडी पुलिस चौकी के पीछे लावारिस हालत में वाहन खड़े थे। उसमें आग लगी है। चार वाहन जलकर राख हो गए है। 

इंस्पेक्टर संत सरण सिंह

 टीपी नगर

 आयुक्त व जिलाधिकारी से मिला पर्वतारोही जागरूकता दल


पर्वतरोहियो का दल पदयात्रा कर आम जनमानस को कर रहा जागरूक


आयुक्त व जिलाधिकारी ने पदयात्रा के सकुशल और सफल होने की दी शुभकानाएं


मेरठ (सू0वि0) 28.07.2023

आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 से कमिश्नरी कार्यालय में तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में लखनऊ के डैन्जर्स एडवेंचर्स अन्तर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। आयुक्त ने उनके द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। आयुक्त व जिलाधिकारी ने दल को उनकी यात्रा सफल और सकुशल होने की शुभकामनाएं भी दी।


पर्वतारोही एंड गिनिजेज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के पर्वतारोहियों में शामिल महेंद्र प्रताप, गोविंद आनंद, निश्चल मौर्य व जितेंद्र प्रताप ने बताया कि बताया कि विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरूआत 30 जुलाई 1980 को लखीमपुर खीरी निवासी अवध बिहारी लाल ने की थी। साल 1995 में हम इस टीम का हिस्सा बने थे, यह संख्या अब बढ़कर 20 हो गई है। डीएम से मुलाकात के दौरान पर्वतारोहियों ने जानकारी दी कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। दल में 20 सदस्य हैं जो पांच हिस्सों में बटे हैं। हर दल में चार सदस्य हैं जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हैं। उन्होंने बताया कि दल अब तक विश्व के 11 देशों में चार लाख 37 हजार किमी की विश्वपदयात्रा पूरी कर चुका है। विश्व पद यात्रा के दौरान अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधरोपण किया गया। उत्तराखंड के 13 व राजस्थान के 33 जिलों की यात्रा के बाद अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की यात्रा पूरा करना है। इसी क्रम में मेरठ 19 वां जिला है। जनपद में दल के सदस्य मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।


दल के लीडर ने बताया कि उनका दल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत को स्वर्ग बनाओ, बिजली की खपत कम करो, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो, सिंगल यूज प्लास्टिक अपने घर आंगन हटाएं, अपने परिवार व पशुओं को बीमारी से बचाएं, बाजार से सामान लाना है घर से कपड़े का थैला लेकर जाना है आदि विषय पर आम जनमानस के बीच जाकर जागरूक कर रहें है।


गुरुवार, 27 जुलाई 2023

 28 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में किया जा रहा रोजगार मेले का आयोजन


मेरठ (सू0वि0) 27.07.2023

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल, मेरठ ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर, मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नात्तक, आई0टी0आई0, डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित तेजस ग्रेट ग्लोबल इण्डस्ट्रीज, पुखराज हैल्थ केयर, डा0 रेड्डी फाउन्डेशन, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेन्स क0 लि0, शिव शक्ति बॉयोटेक्नोलोजिस लि0, ओरियन्ट इलैक्ट्रोक्स एण्ड इलैक्ट्रीकल सर्विस, कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं। अभ्यर्थियों हेतु सेल्स एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग सुपरवाइजर, इन्शोरेन्स एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर ऑफिस स्टाफ आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगें। इन पदों हेतु रू0 8000-19100 वेतन प्रस्तावित किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई0डी0/पासवर्ड से लॉगिंन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप् कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

 मेरठ । माधवपुरम में एक व्यापारी के घर में लगा लोहे का गेट उसकी मौत का कारण बन गया। बरसात के कारण लोहे के गेट में करंट उतर गया। लोहे के गेट में उतरे करंट से व्यापारी उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।  उसके घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम का जायजा लिया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा।  

बताया गया कि माधवपुरम सैक्टर तीन ए- ब्लाक में मनोज पुत्र बनारसी दास उम्र 43 साल अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार देर शाम जमकर बारिश हुई। बारिश का पानी पूरे माधवपुरम में भर गया। चारों तरफ जलभराव हो गया। बरसात का पानी उनके घर में भी आ गया। बरसात के कारण उसके घर में लगे लोहे के गेट में करंट उतर आया। वह गुरुवार शाम साढ़े आठ बजे घर में मंदिर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे लोहे का गेट पकड़ लिया। लोहे का गेट पकड़ते ही करंट ने उसे जकड़ लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके चलते उसके घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि छानबीन में निकल कर आया है कि मनोज गुरुवार शाम साढ़े आठ बजे करीब मंदिर की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे लोहे के गेट में उतरे करंट ने पकड़ लिया। उसकी मौत हो गई। 

घर में मचा कोहराम 

माधवपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज शर्मा का कहना है कि वह घर पर ही परचून की दुकान चलाता था। जिससे उसका घर का खर्चा चलता था। उसकी मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

 विकास खण्ड रोहटा तहसील सदर मेरठ में आयोजित किया गया महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 


अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विविध विषयों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों को सब डिवीजन / तहसील स्तर आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


उपरोक्त आदेश अनुपालन में आज विकास खण्ड रोहटा तहसील सदर मेरठ में महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को श्री हरीराम, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ द्वारा महिलाओं को पुरूषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार प्राप्त है। इसलिए प्रत्येक महिला को समान कार्य के बदले समान वेतन का अधिकार प्राप्त है तथा यदि किसी महिला को किसी प्रकार की विधिक सहायता आवश्यकता है तो महिला को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जायेंगी। 


श्रीमती रेखा जैन, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कामकाजी महिलाओं को मातृत्व अवकाश सम्बन्धी लाभ का अधिकार प्राप्त है यदि महिला कही नौकरी करती है तो मातृत्व अवकाश की अवधि का पूर्ण वेतन दिये जाने का अधिकार है। डा० रीना बिश्नाई, प्रोफेसर सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज, मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को रात में गिरफ्तारी न होने का अधिकार प्राप्त है, केवल विशेष परिस्थियों ही महिला अधिकारी की उपस्थिति में महिला अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेंगी।


श्रीमती अनिता राणा, सामाजिक कार्यकता / अध्यक्ष चाइल्ड लाइन फाउण्डेशन मेरठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार प्राप्त है माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महिलाओं को सम्पत्ति में बराबरी का अधिकार प्रदान किया गया l






 - वसूली करने वालों  11 लोगों का गैंग, सभी सदस्यों अलग अलग क्षेत्रों में  मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई बनकर करते है वसूली 

- एमडीए के उपाध्यक्ष को मिल रही थी फर्जी जेई बनकर वसूली करने वालों की सूचना 

मेरठ। पुलिस ने अधिवक्ता के निर्माणाधीन मकान में मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई बनकर वसूली करने वाले एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि छानबीन में 11 अज्ञात के नाम भी वसूली में सामने आए है। उनकी भी जांच कराई जा रही है। 

बताया गया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में अधिवक्ता नौशाद अपना 123 गज में  मकान बनवा रहे है। इसी दौरान उनके पास जावेद निवासी   खैर नगर नाम का युवक अपने तीन साथियों के साथ वहां पर कार से पहुंचा। उसने कहा कि वह मेरठ विकास प्राधिकरण का जेई है। वह उनसे मकान का नक्शा मांगने लगा। उसने कहा कि वह बिना नक्शे के मकान बनवा रहा है। उसके बाद उसने अधिवक्ता से पचास हजार रुपये की मांग की। उसने कहा कि अगर वह रुपये नहीं देंगे तो उसके मकान पर सील लगा दी जाएगी। यह रुपये मेरठ विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों तक जाएगें। इतना सुनते ही अधिवक्ता घबरा गए। उन्होंने आनन फानन में उसे 16 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद उन्होंने मेरठ विकास प्राधिकरण के एमडी को सारे मामले की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र के जेई को उनके सामने बुलाया। पता चला कि जेई बनकर कोई अन्य युवक वसूली करके ले गए।  इतना सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उन्होंने  बाकि की रकम देने के बहाने युवक को सिविल लाइन क्षेत्र में बुलाया। वहां पर पहुंचे युवक जावेद को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को फोन किया। 

सीसीटीवी में हो गया था कैद 

अधिवक्ता ने बताया कि उसके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहे है। वह सीसीटीवी में रुपये लेते कैद हो गया। इसके बाद सीसीटीवी की फुटेज उन्होंने एमडीए के वीसी को भी दिखाई। 

गैंग में 11 सदस्यों के नाम पुलिस को बताए 

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने गैंग में 11 लोगों के नाम बताए है। उन्होंने बताया कि वह सारे मिलकर निर्माणाधीन मकान में जाकर एमडीए के अधिकारी बनकर वसूली करते है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी की। पुलिस का कहना है कि 11 अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

एमडीए के उच्च अधिकारियों के नाम पर कर रहा था वसूली 

अधिवक्ता ने बताया कि उसने उससे कहा कि पचास हजार रुपये में उसके पास सिर्फ पाचं हजार रुपये ही बचेंगे। बाकि की रकम एमडीए के सभी उच्च अधिकारियों तक जाएगी। उसने उन्हें सभी अधिकारियों की लिस्ट भी दिखाई। इसके बाद उसने उसे विश्वास में ले लिया। उन्होंने उसे 16 हजार रुपये दे दिए।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

 श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर के द्वारा आज रामलीला की तैयारी का प्रारंभ किया गया इसके लिए रामलीला मंचन के लिए पांच विभिन्न मंडलियों से ऑडिशन लिए गए इसमें ग्रेटर नोएडा से आए श्रीजी कला मंच के श्री संदीप अरोड़ा को जिमखाना मैदान में भव्य रामलीला करने के लिए अनुबंध किया गया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी महामंत्री मनोज कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल  राकेश गर्ग  अंबुज गुप्ता पंकज गोयल श्री राजेंद्र अग्रवाल प्लास्टिक विपिन अग्रवाल बिजली श्री लोकेश शर्मा जी एवं विशाल बिंदल जी उपस्थित रहे




 Good night