फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किया आग पर काबू, आग लगने से मंडी में मच गई अफरा तफरी
मेरठ । दिल्ली रोड नवीन मंडी पुलिस चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग कई वाहनों तक पहुंच गई। कुछ ही देर में पुलिस चौकी के पास खड़े बीस से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सीएफओ संतोष राय का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। मंडी चौकी के सामने लावारिस हालत में खड़ी छह कारें व एक ट्रक में आग लगी थी। छानबीन में निकल कर आया है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
बताया गया कि दिल्ली रोड नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी के पास मंडी पुलिस चौकी बनी हुई है। चौकी के सामने व पीछे दस से पंद्रह अज्ञात वाहन बाहर खड़े हुए थे। जिसमें दो पहिया व चौपहिया वाहन भी शामिल थे। शुक्रवार शाम साढे सात बजे करीब चौकी के सामने खड़े एक ट्रक में रखे सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही वहां पर भगदड़ मच गई। आसपास के मंडी व्यापारियों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कडी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। सीएसओ संतोष राय का कहना है कि आग एक ट्रक में लगी थी। आग लगने से छह कारें व एक ट्रक जल गया है।
----------------------------------------------
कुछ ही सैंकेड में खाली हुई पुलिस चौकी
मंडी पुलिस चौकी के सामने खड़े वाहनों में आग लगने से पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मी वहां से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।
----------------------------------------------
नवीन मंडी पुलिस चौकी के पीछे लावारिस हालत में वाहन खड़े थे। उसमें आग लगी है। चार वाहन जलकर राख हो गए है।
इंस्पेक्टर संत सरण सिंह
टीपी नगर